बड़ागांव : नए चौकी इंचार्ज के कार्यभार संभालते ही लगातार हो रही चोरियां

बड़ागांव : नए चौकी इंचार्ज के कार्यभार संभालते ही लगातार हो रही चोरियां

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत चोरी की घटनाओं ने एक बार फिर स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। नए चौकी इंचार्ज विवेकानंद द्विवेदी द्वारा कार्यभार संभालने के तुरंत बाद क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर गोमती (दुकानों या गुमटियों) के ताले तोड़कर चोरी की वारदातें अंजाम दी गई हैं।

rajeshswari

स्थानीय निवासियों के अनुसार, बीते एक माह में यह आठवीं चोरी की घटना है, जो कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। ग्रामीणों और व्यापारियों का आरोप है कि रात्रि में पुलिस गश्त न के बराबर है। रात के समय इलाके में सन्नाटा पसरा रहता है, जिसका फायदा उठाकर चोर बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं।

पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि बार-बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। लगातार बढ़ती चोरियों से व्यापार ठप होने की कगार पर पहुंच गया है और लोगों में भय का माहौल व्याप्त है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में रात्रि गश्त को तत्काल बढ़ाया जाए, सीसीटीवी की निगरानी मजबूत की जाए और चोरों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि इलाके में सुरक्षा का भरोसा बहाल हो सके।

इसे भी पढ़े   एक करोड़ की चांदी लूटने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ मे ढेर साथी घायल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *