मिर्जमुराद : हाईवे पर ट्रक खड़ी कर उतरते ही तेज रफ्तार वाहन ने ली चालक की जान

मिर्जमुराद : हाईवे पर ट्रक खड़ी कर उतरते ही तेज रफ्तार वाहन ने ली चालक की जान

वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बिहड़ा गांव के निकट नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा हिट एंड रन का मामला है, जहां दुर्घटना करने वाला वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

rajeshswari

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जिले के भागेलपुर (या भोगलपुर/खागा क्षेत्र) निवासी ट्रक चालक गणेश पाल (उम्र 47 वर्ष) वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे थे। किसी कारणवश उन्होंने ट्रक को बिहड़ा गांव के समीप हाईवे पर खड़ा किया और नीचे उतरे। जैसे ही वे उतरे, वाराणसी से प्रयागराज की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गणेश पाल खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

राहगीरों ने घटना की सूचना मिर्जामुराद पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के पास से बरामद दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की। इसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई। मंगलवार को परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद फरार चालक और वाहन की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। हाईवे पर खड़ी वाहनों के आसपास उतरते समय सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, क्योंकि ऐसी घटनाएं अक्सर हादसों का कारण बनती हैं।

यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर सुरक्षा मानकों की कमी और हिट एंड रन मामलों की गंभीरता को उजागर करता है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   भरत मिलाप की तैयारियां जोरों पर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *