बाराबंकी : महिला यूट्यूबर समेत चार गिरफ्तार
यूट्यूब ब्लैकमेलिंग गिरोह पर कसा शिकंजा
बाराबंकी । जिले में सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर खुद को पत्रकार बताकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाले एक गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सफदरगंज की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम औलियालालपुर गौशाला में छापेमारी कर महिला यूट्यूबर रूबी अवस्थी सहित उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रूबी अवस्थी, विशाल गुप्ता, मनीष कुमार उर्फ सम्राट और आशीष मिश्रा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जांच में पता चला है कि यह गिरोह गोंडा, लखनऊ, अयोध्या सहित कई जिलों में सक्रिय था। अभियुक्त ग्रामीण इलाकों में घूमकर झूठी खबरें फैलाने या वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध वसूली करते थे। विशेष रूप से पशु तस्करी जैसी फर्जी खबरों के जरिए लोगों पर दबाव बनाते थे।
अभियुक्त विशाल गुप्ता गोंडा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और वह तथा मनीष कुमार पहले से गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपी हैं।
थाना सफदरगंज में मुकदमा संख्या 20/2026 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(2), 352, 351(3) और 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा, “सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पत्रकारिता के नाम पर अपराध करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
इस गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष अमर चौरसिया, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही।

