दो माह बाद घर लौटा बेटा तो हड़कंप! लाखों के शादी के जेवरात घर से गायब!
चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र में एक चोरी की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है। मामला मुनारी (बकौनी) गांव का है, जहां महाराष्ट्र में काम करने वाले एक व्यक्ति के मकान से लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण एवं घरेलू सामान चोरी हो गया।
पीड़ित मुनारी (बकौनी) गांव निवासी सभाजीत जैसवार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ महाराष्ट्र में रहता है। बीते नवंबर माह में वह अपने बकौनी स्थित मकान में ताला लगाकर महाराष्ट्र चला गया था। रविवार की सुबह जब उनका पुत्र सूरज महाराष्ट्र से मूल निवास स्थान बकौनी पहुंचा, तो उसने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था।
घर की तलाशी लेने पर पता चला कि चोरों ने सूरज की शादी में मिले कीमती आभूषणों सहित कई वस्तुएं लूट ली हैं। चोरी हुए सामान में दो सोने की मांगटीका, दो सोने की नथुनी, दो सोने के झुमके, दो सोने की मंगलसूत्र, दो जोड़ी चांदी की पायल तथा अन्य घरेलू सामान शामिल हैं। इसकी लिखित शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने में दर्ज करा दी है।वहीं इस मामले पर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने जनवार्ता प्रतिनिधि को बताया कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। चोरी की घटना की जगह से सुराग जुटाए जा रहे हैं। आरोपियों की तलाश और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


