लखनऊ : अवैध संबंध के चलते ली दोस्त की जान
लखनऊ (जनवार्ता)। राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरेटिया चौराहे के निकट मंगलवार रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बाइक चला रहे 28 वर्षीय युवक प्रदीप सिंह परिहार की उसके ही करीबी दोस्त रामतीर्थ ने पीछे बैठे-बैठे चाकू से ताबड़तोड़ 10 से अधिक वार कर गला रेत दिया। हमले में प्रदीप गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना मंगलवार रात करीब 8:30 बजे शहीद पथ सर्विस लेन पर उतरेटिया की ओर जाते समय हुई। प्रदीप अपनी बाइक चला रहा था, जबकि पीछे उसका करीबी रामतीर्थ बैठा था। रास्ते में अचानक बाइक रुकी और उसी दौरान रामतीर्थ ने धारदार हथियार से प्रदीप के गले पर बेरहमी से वार किए। गला कटने से खून की धार निकल पड़ी और प्रदीप बाइक से लुढ़ककर गिर पड़ा। वह खून से लथपथ होकर तड़पता रहा और दम तोड़ दिया।
वारदात के बाद आरोपी रामतीर्थ बाइक से कूदकर भागने लगा, लेकिन आसपास के लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पीजीआई पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। मृतक की पत्नी पूजा भी घटनास्थल पर पहुंची और पति का शव देखकर फूट-फूटकर रोने लगी।
अपर पुलिस आयुक्त (दक्षिणी) आर. वसंत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी रामतीर्थ और मृतक प्रदीप की पत्नी पूजा के बीच अवैध संबंध थे। इसी प्रेम संबंध को लेकर ईर्ष्या और विवाद के चलते रामतीर्थ ने यह सुनियोजित हत्या की। दोनों पक्षों से गहन पूछताछ की जा रही है। मृतक प्रदीप सिंह परिहार मूल रूप से कानपुर देहात के रूरा क्षेत्र का निवासी था और वर्तमान में उतरेटिया में किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था।
पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपित को हिरासत में लेकर आगे की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है और इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

