पूर्व स्कूल गार्ड पर चौकी प्रभारी के व्यक्तिगत नंबर पर व्हाट्सएप कॉल से जानलेवा धमकी देने का आरोप, एफआईआर दर्ज

पूर्व स्कूल गार्ड पर चौकी प्रभारी के व्यक्तिगत नंबर पर व्हाट्सएप कॉल से जानलेवा धमकी देने का आरोप, एफआईआर दर्ज

चौबेपुर (जनवार्ता): स्थानीय थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी को उनके व्यक्तिगत नंबर पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है। चौकी प्रभारी चिरईगांव, उपनिरीक्षक विकास मौर्य ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा लगभग एक वर्ष से न केवल एक विद्यालय के विरुद्ध झूठे व फर्जी प्रार्थना पत्र दाखिल कराए जा रहे हैं, बल्कि पुलिस अधिकारियों को गाली-गलौज व जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही हैं।चौकी प्रभारी के अनुसार, आरोपी रेवती रमन पाण्डेय (पिता श्याम बिहारी पांडेय), निवासी चिरईगांव, द्वारा संदहा स्थित एक विद्यालय के विरुद्ध अपना छोटा सिलेंडर गायब होने के संबंध में लगातार शिकायतें दर्ज कराई जाती रही हैं। हालांकि, जांच के दौरान जब भी आवेदक को तलब किया गया, वह न तो उपस्थित हुआ और न ही कोई ठोस जानकारी प्रदान की।विद्यालय प्रशासन से की गई पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी पाण्डेय पूर्व में उसी विद्यालय में एक गार्ड के रूप में कार्यरत था। उसके आचरण संबंधी शिकायतों के कारण उसे विद्यालय से हटा दिया गया था। पुलिस का मानना है कि इसी वजह से वह विद्यालय के खिलाफ बदले की भावना से लगातार झूठी शिकायतें दर्ज करा रहा है।

rajeshswari

उपनिरीक्षक मौर्य ने बताया कि इस पूरे प्रकरण की जांच की रिपोर्ट दायर की गई। इसके बाद से ही आरोपी का रवैया और आक्रामक हो गया और उसने पुलिस अधिकारियों को ही गाली-गलौज देने तथा जानलेवा धमकियां देने का सिलसिला शुरू कर दिया।

हाल के दिनों में यह मामला और गंभीर हुआ है। बीती 7 जनवरी को आरोपी ने ऑनलाइन शिकायत पोर्टल (IGRS) के माध्यम से एक प्रार्थनापत्र दायर करते हुए अभद्र व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। इसके ठीक बाद, 16 जनवरी को सीधे चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक विकास मौर्य के व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर, उनकी ड्यूटी के दौरान ही, व्हाट्सएप कॉल के जरिए गंभीर गाली-गलौज और स्पष्ट रूप से जान से मारने की धमकी दी गई।

इसे भी पढ़े   पेंशनर्स संस्था की मासिक बैठक में 17  को प्रदर्शन का निर्णय

उपनिरीक्षक मौर्य ने आरोप लगाया है कि आरोपी के इन कृत्यों से सरकारी कार्य में जानबूझकर बाधा डाली जा रही है। साथ ही, गाली-गलौज और जानलेवा धमकियों के माध्यम से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है तथा उनकी पेशेवर छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

इन सभी गंभीर आरोपों के मद्देनजर, चिरईगांव पुलिस ने आरोपी रेवती रमन पाण्डेय के खिलाफ आवश्यक कानूनी धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *