बर्थडे पार्टी में चली गोली, एक घायल; युवती समेत तीन हिरासत में

बर्थडे पार्टी में चली गोली, एक घायल; युवती समेत तीन हिरासत में

गोरखपुर (जनवार्ता)। शहर के कैंट थानाक्षेत्र अंतर्गत सिंघड़िया इलाके में मंगलवार देर शाम सड़क पर बर्थडे पार्टी के दौरान हुई मारपीट में गोली चल गई, जिससे एक युवक घायल हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके से आरोपी युवती समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर एक पिस्टल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, हरपुरबुदहट की रहने वाली अंशिका सिंघड़िया में किराए के कमरे में रहती है। मंगलवार 20 जनवरी को उसका जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों के साथ कार से मॉडल शॉप के पास पहुंची और सड़क पर ही बर्थडे सेलिब्रेशन कर रही थी। इसी दौरान विशाल मिश्रा अपने तीन साथियों—अमिताभ निषाद, शैलेश और संदीप—के साथ वहां से गुजरा। युवती को देखकर वे रुक गए। विशाल के अंशिका के पास पहुंचते ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि विशाल को शक था कि अंशिका उसकी पत्नी के साथ रोजाना घूमती है। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। आरोप है कि गुस्से में आकर अंशिका ने अपने पास रखी पिस्टल निकाल ली। छीना-झपटी के दौरान गोली चल गई, जो विशाल के साथी अमिताभ निषाद के पेट में जा लगी।
गोली लगते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल अमिताभ को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उधर, भागने की कोशिश कर रही अंशिका और उसके दो साथियों को स्थानीय लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने आरोपी युवती अंशिका, विशाल मिश्रा और एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एक पिस्टल भी बरामद की गई है। घायल अमिताभ निषाद खोराबार थानाक्षेत्र के जंगल सिकरी बाईपास का रहने वाला है और एक नर्सिंग होम के मैनेजर का ड्राइवर बताया गया है।
कैंट सीओ योगेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अंशिका के खिलाफ पहले से खोराबार थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है कि घटना किन परिस्थितियों में और क्यों हुई।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   सूखा राहत अनुदान के 41.50 लाख रुपये गबन मामले में पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *