धौलपुर : कलयुगी बेटे ने बीच सड़क पर मां की ईंट से पीट-पीटकर ली जान हत्या
पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
धौलपुर (जनवार्ता) । राजस्थान के धौलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के बसई घीयाराम गांव में बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को बीच सड़क पर ईंटों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने तब तक हमला जारी रखा, जब तक मां की सांसें थम नहीं गईं।

मृतका की पहचान सोनदेई (पत्नी स्वर्गीय किशन सिंह) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी बेटा संजय किसी बात पर मां से विवाद करने के बाद आपा खो बैठा और सड़क पर पड़ी ईंट उठाकर उनके सिर पर बेरहमी से वार करने लगा। महिला ने बचाव की कोशिश की, लेकिन हमलों की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह मौके पर ही ढेर हो गईं। ग्रामीण इस क्रूरता को देखकर सहम गए और किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया।
राजाखेड़ा थानाधिकारी गंभीर सिंह ने बताया कि सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी संजय को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संजय पिछले दो वर्षों से मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। कुछ रिपोर्टों में उसे नशे का आदी और झगड़ालू स्वभाव का भी बताया गया है। पुलिस विवाद की असली वजह, मानसिक स्थिति और अन्य पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि एक बेटा अपनी मां की जान ले लेगा, यह कभी कल्पना भी नहीं की थी। यह जघन्य हत्या पारिवारिक तनाव, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं और समाज में बढ़ते असंतुलन पर गंभीर सवाल खड़े करती है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ और ग्रामीणों के बयान दर्ज करने का सिलसिला जारी रखा है।

