दालमंडी : मार्ग चौड़ीकरण को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्तीकरण अभियान तेज
वाराणसी (जनवार्ता) । शहर के व्यस्त दालमंडी बाजार क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत बुधवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की टीम ने खरीदे गए भवनों को तोड़ना शुरू किया।

एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत भवन संख्या सीके 43/183 और 184 से हुई। देर शाम तक कुल आठ भवनों को ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई 650 मीटर लंबे दालमंडी मार्ग को 17.4 मीटर चौड़ा करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 221 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंच आसान बनाने की योजना है।
प्रशासन के अनुसार, परियोजना के दायरे में कुल 184 भवन आ रहे हैं। इनमें से 25 भवनों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है, जबकि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने 12 भवनों को अवैध घोषित किया है। अब तक खरीदे गए और अवैध भवनों को मिलाकर 17 से अधिक मकान ध्वस्त हो चुके हैं। हाल के दिनों में अभियान में तेजी आई है, जहां मैनुअल तरीके से (हथौड़ों से) तोड़फोड़ की जा रही है और ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
स्थानीय व्यापारियों और निवासियों में इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं। कुछ क्षेत्रों में दुकानें बंद रहीं, जबकि विरोध के बावजूद कार्य जारी रहा। प्रशासन का कहना है कि सभी प्रभावितों को उचित मुआवजा और वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। परियोजना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर तेजी से पूरा करने का लक्ष्य है।
यह अभियान काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ी विकास योजनाओं का हिस्सा है, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है।

