डीडीयू जंक्शन : मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ते ही हाईटेंशन की चपेट में आया युवक, मौके पर ही मौत
चंदौली (जनवार्ता)। एशिया के सबसे व्यस्त रेलवे जंक्शनों में शुमार पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन के रेलवे यार्ड में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक अज्ञात व्यक्ति मालगाड़ी के इंजन पर चढ़ते ही ओवरहेड इलेक्ट्रिक हाईटेंशन लाइन (25,000 वोल्ट) की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना डीडीयू जंक्शन के आरआरआई (रूट रिले इंटरलॉकिंग) क्षेत्र के पास हुई। एक खड़ी मालगाड़ी के इंजन पर व्यक्ति चढ़ गया। जैसे ही उसका शरीर ऊपरी हाईटेंशन तार से टकराया, जोरदार धमाका हुआ और नीली चिंगारियां निकलकर आग लग गई। करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि व्यक्ति को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वह जिंदा जलकर राख हो गया। शव इंजन की छत से चिपक गया था, जिससे उसे उतारने में रेलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसे के बाद जंक्शन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने विद्युत आपूर्ति तत्काल बंद करवाई और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए शव को नीचे उतारा।
जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25-35 वर्ष के बीच प्रतीत होती है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के थानों में सूचना प्रसारित कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि व्यक्ति संभवतः मानसिक रूप से असंतुलित था, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए यार्ड में सतर्कता बढ़ाई गई है और यात्रियों/आम लोगों को ओएचई तारों के खतरनाक होने की चेतावनी दी जा रही है। यह हादसा रेलवे सुरक्षा और जागरूकता की कमी को एक बार फिर उजागर करता है।

