वाराणसी: ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप, युवक की संदिग्ध मौत

वाराणसी: ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप, युवक की संदिग्ध मौत

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़हा गांव में गुरुवार सुबह एक युवक का शव उसके कमरे में बेड पर मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान प्रद्युम्न कुमार (25) के रूप में हुई है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार, प्रद्युम्न बुधवार शाम अपनी ससुराल से वापस लौटा था। शादी के बाद से ही उसका पत्नी और ससुराल वालों से विवाद चल रहा था। चार दिन पहले वह अपनी पत्नी को विदा कराने के साथ ही शादी में मिले गहने और बाइक लेने ससुराल गया था। आरोप है कि ससुराल पक्ष ने उसके रुपए, गहने और बाइक अपने पास रख लिए और बुधवार रात करीब नौ बजे उसे घर के पास सड़क पर छोड़कर चले गए।
गुरुवार सुबह जब परिजन कमरे में पहुंचे तो प्रद्युम्न बेड पर मृत अवस्था में मिला। वह मजदूरी करता था और चार भाइयों व तीन बहनों में सबसे छोटा था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
मृतक के चाचा नंदलाल ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने शराब में जहर मिलाकर प्रद्युम्न की हत्या की है। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। पुलिस का कहना है कि शव पर किसी प्रकार की गंभीर चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   वाराणसी: मिर्जामुराद में कबाड़ी दुकान से चोरी के 4 कटे इंजन बरामद, मालिक गिरफ्तार
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *