मीरजापुर : धर्मांतरण मामले का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार, अवैध तमंचा बरामद
मीरजापुर (जनवार्ता) : उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में जिम की आड़ में चल रहे कथित धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली देहात और एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुख्य वांछित अभियुक्त फरीद अहमद को मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस के अनुसार, थाना कोतवाली देहात में धर्मांतरण से जुड़े दो मुकदमे दर्ज थे, जिसमें मुख्य आरोपी फरीद अहमद शामिल था। एसपी मीरजापुर सोमेन बर्मा के निर्देश पर चार टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने पहले ही दो जिम मालिकों और दो जिम ट्रेनरों को गिरफ्तार किया था।
गुरुवार को खड़ंजाफाल क्षेत्र में फरीद के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी। गिरफ्तारी से बचने के लिए फरीद ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इसमें फरीद अहमद (पुत्र अशरफ अली, निवासी पक्की सराय घंटाघर, थाना कोतवाली शहर, उम्र करीब 28 वर्ष) के बाएं पैर में गोली लगी। घायल आरोपी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
मौके से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस घटना के बाद थाना कोतवाली देहात में नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
पुलिस टीम में निरीक्षक अमित मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात) और निरीक्षक राजीव सिंह (प्रभारी निरीक्षक एसओजी/सर्विलांस) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

