अतिक्रमण नोटिस देने गए लेखपाल पर परिवार ने किया हमला
दस्तावेज फाड़े, दी जान से मारने की धमकी
वाराणसी (जनवार्ता) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के डेगरुपुर गांव में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सरकारी ड्यूटी के दौरान हिंसक हमले का शिकार हुए रौना कला के लेखपाल सतीश यादव। अतिक्रमण हटाने के नोटिस तामील करने पहुंचे लेखपाल पर आरोपी परिवार ने लाठियों-डंडों से पीटा, साथ ही उनके साथ मौजूद सरकारी कागजात, नजरी नक्शा और नोटिस को चीर-फाड़कर बिखेर दिया।

लेखपाल सतीश यादव ने घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि तहसीलदार न्यायिक सदर वाराणसी के आदेश और तहसील दिवस के दौरान आईजीआरएस प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में वे विपक्षी रघुनाथ पुत्र मग्गू को नोटिस चस्पा करने पहुंचे थे। तभी आरोपी रघुनाथ यादव और उसके परिजन चंद्रभूषण, रमेश, बृजेश, अजीत, प्रदीप तथा 2-3 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।
हमले में लेखपाल को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उन्हें क्षेत्र में दोबारा आने पर जान से मार डालने और नौकरी छुड़वा देने की खुली धमकी भी दी। सूचना मिलते ही आसपास के अन्य लेखपालों में आक्रोश फैल गया। लगभग 20 लेखपाल चौबेपुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को लिखित तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की।
चौबेपुर थाने के प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने पर लेखपाल का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। मामले में उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है और जांच तेज है।
यह वारदात सरकारी अधिकारियों पर बढ़ते हमलों की गंभीर समस्या को सामने लाती है। राजस्व विभाग के फील्ड स्टाफ में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। लेखपाल संघ ने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में सरकारी कार्यों में बाधा डालने वाले तत्वों पर लगाम लग सके और कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।

