कफ सिरप तस्करी के मास्टरमाइंड की 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क
वाराणसी (जनवार्ता) । सोनभद्र पुलिस ने कफ सिरप तस्करी के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के पिता भोला जायसवाल की लगभग 25 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर ली है।

यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट और संबंधित कानूनों के तहत कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को वाराणसी में अंजाम दी गई। सोनभद्र के सीओ सिटी रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बादशाह बाग कॉलोनी, सिगरा, महमूरगंज और अन्य पॉश इलाकों में छापेमारी की। तीन आलीशान मकान, करोड़ों की कीमत वाली जमीनें और लग्जरी वाहन – जिसमें एक मर्सिडीज कार भी शामिल है जब्त किए गए। पुलिस ने इन संपत्तियों पर सरकारी बैनर लगाकर कब्जा कर लिया।
जांच में सामने आया कि ये सभी संपत्तियां और वाहन अवैध कफ सिरप तस्करी से कमाए काले धन से खरीदे गए थे। शुभम जायसवाल इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड है, जो फर्जी फर्म ‘शैली ट्रेडर्स’ के जरिए विभिन्न राज्यों में नशीली सिरप की सप्लाई करता था। उसके पिता भोला जायसवाल को पहले कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था, जहां वे विदेश भागने की कोशिश में थे। वे इस रैकेट की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के मुख्य आरोपी हैं।
सोनभद्र पुलिस की इस निर्णायक कार्रवाई से ड्रग माफिया और तस्करों में दहशत का माहौल है। अधिकारी साफ कह रहे हैं कि अवैध कमाई की हर एक पाई का हिसाब लिया जाएगा। वाराणसी पुलिस के सहयोग से पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण रही।
यह घटना उत्तर प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ सख्त नीति का जीता-जागता सबूत है। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों की कमर तोड़ने में जुटी है। जनता से अपील है यदि आपको ऐसी किसी अवैध गतिविधि की जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन पर सूचना दें।

