कानपुर : हवाला-सट्टेबाजी गिरोह का बड़ा खुलासा 

कानपुर : हवाला-सट्टेबाजी गिरोह का बड़ा खुलासा 

2 करोड़ कैश और 61 किलो चांदी जब्त , 5 गिरफ्तार

कानपुर (जनवार्ता) । पुलिस ने कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के धनकुटी इलाके में अवैध हवाला, अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी और संगठित अवैध व्यापार से जुड़े एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। विशेष सूचना पर रात में की गई छापेमारी में पुलिस ने लगभग 2 करोड़ रुपये नकद और 61 किलो 800 ग्राम चांदी (मूल्य करीब 2 करोड़ रुपये) बरामद की है। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये से अधिक है। इस कार्रवाई में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मकान मालिक भी शामिल है।

rajeshswari

पुलिस को पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में हवाला के जरिए अवैध धन लेन-देन, सट्टेबाजी और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की सूचनाएं मिल रही थीं। धनकुटी मोहल्ले में एक मकान पर छापा मारने पर पुलिस को बड़ी संख्या में नोटों की गड्डियां मिलीं। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी देखकर पुलिस अधिकारी भी नोट गिनते-गिनते थक गए, जिसके बाद नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी। बरामद सामग्री में कुछ विदेशी मुद्रा (नेपाली करेंसी सहित) और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शामिल हैं।

एडीसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क स्थानीय स्तर से आगे बढ़कर अन्य राज्यों और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय था। उन्होंने कहा, “यह हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का नतीजा है। जांच अभी शुरुआती दौर में है और आगे और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।”

बरामद नकदी और चांदी के स्रोत की गहन जांच चल रही है। यह समझने की कोशिश की जा रही है कि धन कहां से एकत्र किया गया और इसे किस-किस माध्यम से ट्रांसफर किया जाना था। मामले में आयकर विभाग और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है ताकि मनी लॉन्ड्रिंग के सभी पहलुओं की पड़ताल हो सके।

इसे भी पढ़े   दरी पर बैठकर कैंट विधायक ने बनाई एसआईआर प्रभावित वोटरों को जुड़वाने की कार्ययोजना

पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की समीक्षा की। इस सफलता को कानपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। अधिकारियों ने कहा है कि अवैध आर्थिक गतिविधियों के खिलाफ ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है और लोगों में पुलिस की सख्त कार्रवाई की सराहना हो रही है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *