नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी में मंगलवार को नमामि गंगे के सदस्यों ने दशाश्वमेध घाट पर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धांजलि अर्पित की। मोक्षदायिनी के तट पर स्वामी जी के चित्र के साथ गंगाष्टकम का पाठ कर दिवंगत आत्मा के मोक्ष की कामना की। जलांजलि अर्पित कर नमन किया। नमामि गंगे के महानगर संयोजक शिवम अग्रहरि ने कहा कि मां गंगा को राष्ट्रीय नदी की मान्यता दिलाने में स्वामी जी का विशेष योगदान था।

मां गंगा की निर्मलता ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उसके बाद घाट पर तर्पण कर रहें नागरिकों से गंगा तट पर स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी। गंगा को प्रदूषित कर रहीं बाढ़ में बहकर आएं सामग्रीयों को श्रमदान कर कूड़ेदान में पहुंचाया। उक्त अवसर पर महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, मण्डल संयोजक रश्मि साहू, प्रियंका गुप्ता, जय विश्वकर्मा, रेनू जायसवाल, आँचल, आचार्य नितिन शास्त्री, कमल किशोर शास्त्री, हेमचंद, मुकेश आदि उपस्थित रहीं।

