सहारनपुर : डायमंड शोरूम से करोड़ों की चोरी

सहारनपुर : डायमंड शोरूम से करोड़ों की चोरी

छत के रास्ते घुसे चोर, डीआईजी ऑफिस से 100 मीटर दूर वारदात

सहारनपुर (जनवार्ता)। शहर के पॉश इलाके सदर बाजार में स्थित टाटा समूह की जानी-मानी डायमंड फ्रेंचाइजी ‘कैरट लेन’ शोरूम में गुरुवार देर रात करोड़ों रुपये की बड़ी चोरी हो गई। चोर छत के रास्ते शोरूम में दाखिल हुए और दीवार में करीब तीन फीट का छेद कर अंदर घुसकर हीरे-जवाहरात समेट ले गए। शुक्रवार सुबह शोरूम खुलने पर घटना का पता चला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शोरूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस को शक है कि चोरों ने पहले से इलाके की रेकी की थी।

rajeshswari

पुलिस के मुताबिक, शोरूम में करीब 20 सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन चोरों ने वारदात से पहले सभी कैमरे बंद कर दिए। जिस स्थान पर कैमरों के कनेक्शन पॉइंट थे, उसी दीवार को तोड़कर चोर अंदर दाखिल हुए। इससे साफ है कि वारदात पूरी प्लानिंग के साथ की गई।

जानकारी के अनुसार, वारदात के समय शोरूम में करीब 5 करोड़ रुपये के आभूषण रखे थे। चोरों ने लगभग 2 करोड़ रुपये कीमत के 4 हीरे के नेकलेस चुरा लिए। हैरानी की बात यह रही कि शोरूम की तीन आलमारियों में कुल छह नेकलेस रखे थे, लेकिन चोरों ने केवल दो आलमारियों को ही निशाना बनाया और तीसरी अलमारी को हाथ तक नहीं लगाया।
छत से नीचे उतरकर दीवार तोड़ी
पुलिस ने बताया कि शोरूम की इमारत में छत पर जाने के लिए बाहर से सीढ़ियां बनी हुई हैं। चोर पहले छत पर पहुंचे, वहां लगे दरवाजे को तोड़ा और नीचे उतर आए। इसके बाद शोरूम से सटी दीवार में छेद कर भीतर प्रवेश किया। अंदर किसी तरह का सुरक्षा अलार्म नहीं बजा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
सुबह खुलासा, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर
शुक्रवार सुबह जब शोरूम स्टाफ रोजाना की तरह काम पर पहुंचा और शटर खोला, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। सामान बिखरा पड़ा था। शोरूम मैनेजर आशीष रावत ने तुरंत कंपनी अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी।

इसे भी पढ़े   लखनऊ : लखनऊ में दरोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

मौके पर एसपी सिटी व्योम बिंदल और एएसपी मनोज कुमार पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर डीआईजी कार्यालय स्थित है और इलाके में पुलिस की नियमित गश्त रहती है। इसके बावजूद इतनी बड़ी चोरी हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आसपास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा कर लिया जाएगा।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *