रोहनिया स्थित आर .एस.शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा व सुंदरकांड का भव्य आयोजन

रोहनिया स्थित आर .एस.शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा व सुंदरकांड का भव्य आयोजन

आज वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र में स्थित आर .एस .शिव मूर्ति पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा के साथ-साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन पूरे श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ किया गया। विद्यालय परिसर को भव्य रूप से सजाया गया, जहां विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया गया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल राकेश तिवारी सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

rajeshswari

सरस्वती पूजा के उपरांत श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमान जी की भक्ति और राम नाम की गूंज से पूरा विद्यालय परिसर भक्तिमय हो उठा। सुंदरकांड पाठ के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने सामूहिक रूप से सहभागिता निभाई और शांति, सद्भाव एवं सकारात्मक ऊर्जा की कामना की।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति देखी गई। बच्चों ने भक्ति गीतों और सरस्वती वंदना के माध्यम से कार्यक्रम को और भी मनोहारी बना दिया। पीले वस्त्रों में सजे विद्यार्थियों ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

विद्यालय के डायरेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। वहीं प्रिंसिपल राकेश तिवारी ने कहा कि सरस्वती पूजा और सुंदरकांड जैसे कार्यक्रम बच्चों को संस्कार, अनुशासन और भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

इसे भी पढ़े   दिल्ली NCR में बरसे बदरा,झमाझम बारिश ने भीषण गर्मी में दी संजीवनी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *