बसंत पंचमी पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में मां सरस्वती की भव्य आराधना
भक्तिमय माहौल में उमड़ी लाखों श्रद्धालु
वाराणसी (जनवार्ता) । श्री काशी विश्वनाथ धाम में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां सरस्वती की विधि-विधान से आराधना संपन्न हुई। वैदिक मंत्रों के उच्चारण के बीच की गई इस पूजा-अर्चना ने पूरे परिसर को भक्तिमय वातावरण से भर दिया।

विद्या, बुद्धि, वाणी, संगीत तथा कला की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के मंदिर में मंदिर न्यास की ओर से डिप्टी कलेक्टर ने मुख्य रूप से पूजन किया। वैदिक मंत्रों के साथ हवन, आरती और विशेष अनुष्ठान हुए। पूजा के समापन पर मां से विद्या, विवेक, सुंदर वाणी तथा कलाओं में समृद्धि की प्रार्थना की गई।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिन्होंने पीले वस्त्र पहनकर मां के चरणों में पुष्प, अक्षत और मिठाई अर्पित की। कई भक्तों ने किताबें, वाद्ययंत्र और लेखनी भी मां के समक्ष रखकर आशीर्वाद लिया। मंदिर परिसर में पीले रंग की सजावट, फूलों की मालाएं और भजन-कीर्तन का माहौल रहा।
सरस्वती मंदिर न्यास के अनुसार, यह आयोजन भारतीय ज्ञान परंपरा, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण तथा नई पीढ़ी में शिक्षा-संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का माध्यम है। बसंत पंचमी वसंत ऋतु के आगमन का भी प्रतीक है, जो प्रकृति में नवजीवन का संदेश देती है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस पर्व पर विशेष उत्साह देखा गया, जहां लाखों श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पर्याप्त पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किए थे।

