एसटीएफ ने सुलतानपुर में ट्रक फ्रॉड गैंग का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
लखनऊ (जनवार्ता) । उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को एक बड़ी सफल कार्रवाई में ट्रकों के इंजन और चेसिस नंबर बदलकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए लोन तथा इंश्योरेंस कराने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया। इस ऑपरेशन में गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कार्रवाई सुलतानपुर बायपास रोड पर स्थित एक गैराज में की गई, जहां एसटीएफ ने रंगे हाथों ट्रकों में नंबरों की हेराफेरी करते हुए बदमाशों को दबोचा। छापेमारी में चार फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक, एक छोटा हाथी (मिनी ट्रक), कुल पांच वाहन, तीन मोबाइल फोन, एक एसबीआई एटीएम कार्ड और 4120 रुपये नकद बरामद हुए।
गैंग का मॉडस ऑपरेंडी काफी चालाकी भरा था। वे पहले डिफॉल्टेड लोन वाले ट्रकों को कम कीमत पर खरीदते, फिर इंजन और चेसिस नंबर बदलकर नए फर्जी कागजात तैयार करते। इसके बाद वही वाहनों पर दोबारा बैंक से लोन और इंश्योरेंस कंपनियों से कवरेज ले लेते। बाद में ईएमआई डिफॉल्ट दिखाकर वाहन चोरी का मामला दर्ज करवाते और इस तरह बैंक तथा इंश्योरेंस कंपनियों को करोड़ों का चूना लगाते थे।
मामला थाना कोतवाली देहात, सुलतानपुर में धोखाधड़ी, जालसाजी, आपराधिक साजिश सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है। एसटीएफ अब गहन जांच में जुट गई है, जिसमें गैंग के बाकी सदस्यों, उनके नेटवर्क और अन्य ठिकानों का पता लगाया जा रहा है।
यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश में वाहन से जुड़े फ्रॉड और संगठित अपराध के खिलाफ एसटीएफ की निरंतर मुहिम का हिस्सा है। हाल के महीनों में दिल्ली, नोएडा और अन्य इलाकों में भी इसी तरह के वाहन लोन फ्रॉड गैंगों को पकड़ा गया है, जो इस समस्या के व्यापक होने की ओर इशारा करता है।

