संदिग्धावस्था में थाने की बैरक में मिला सिपाही का शव
परिजनों ने जताया हत्या का शक
संभल । जिले की गुन्नौर कोतवाली में तैनात 24 वर्षीय सिपाही आशीष वर्मा का शव शुक्रवार रात थाने की बैरक में संदिग्ध हालत में मिला। सिपाही का शव जमीन पर बैठी अवस्था में था, गले में रस्सी बंधी थी, जो खिड़की से लगी हुई थी। उसके कानों में ईयरबड लगे थे, पास में मोबाइल फोन और चार्जर भी पड़ा मिला। घुटने मुड़े होने के कारण परिजनों ने आत्महत्या की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए मामले को संदिग्ध बताया है।
सूचना मिलते ही थाने में अफरातफरी मच गई। वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई और बैरक को सील कर फॉरेंसिक टीम से जांच कराई गई। मौके से दो बैग बरामद किए गए हैं। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक सिपाही आशीष वर्मा शाहजहांपुर का रहने वाला था और वर्ष 2023 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था। संभल हिंसा के दौरान वह घायल भी हुआ था। आशीष के चचेरे भाई क्रांति कुमार ने कहा कि वह आत्महत्या नहीं कर सकता। गुरुवार शाम 6–7 बजे के बीच उसकी घर से बातचीत हुई थी, तब वह बिल्कुल खुश था।
शव की सूचना मिलते ही परिजन थाने पहुंचे। बेटे का शव देखते ही मां कमला देवी बेहोश हो गईं, जबकि बहनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा। आशीष पांच बहनों का इकलौता भाई था। उसने अब तक शादी नहीं की थी और हमेशा पहले बहनों की शादी कराने की बात कहता था।
आशीष के दादा इतवारी लाल दरोगा पद से सेवानिवृत्त थे, जबकि पिता रघुवीर वर्मा यूपी पुलिस में कांस्टेबल रहे थे, जिनका 2018 में बीमारी के चलते निधन हो गया था।
सीओ आलोक सिद्धू और इंस्पेक्टर राजीव कुमार मलिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि इसके कारण स्पष्ट नहीं हैं। मोबाइल कॉल डिटेल्स और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


