सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी आयुष मंत्री दयालु को जन्मदिन की बधाई

सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दी आयुष मंत्री दयालु को जन्मदिन की बधाई

वाराणसी (जनवार्ता)। प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सहित अनेक केंद्रीय व प्रदेश सरकार के मंत्रियों, सांसदों, जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों ने फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से शुभकामनाएं प्रेषित कीं तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
इस दौरान आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने मंदिरों में विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इसके साथ ही उन्होंने गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच अन्नदान कर सामाजिक सरोकार का संदेश दिया। उनके इस सेवा भाव की कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सराहना की।
वही दिनभर उनके आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा। इस दौरान उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
जहाँ आयुष मंत्री जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मंत्री ने सभी शुभचिंतकों का आभार जताया।

rajeshswari
इसे भी पढ़े   काशी विश्वनाथ धाम में गणेश चतुर्थी उत्सव: श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, गूंजे हर हर महादेव के जयकारे
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *