चौबेपुर के नदी किनारे मिला युवक का शव, गुमशुदगी दर्ज थी केस
चौबेपुर (जनवार्ता) स्थानीय थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना रविवार की सुबह सामने आई है जहाँ भंदहा कला नदी के किनारे रविवार को एक युवक का शव मिला। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं चौकी प्रभारी कैथी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शव की पहचान मो. आशिफ (उम्र लगभग 32 वर्ष), निवासी लहंगपुरा, सोनिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आशिफ की गुमशुदगी की रिपोर्ट इससे पहले सिगरा थाने पर दर्ज कराई गई थी।पुलिस ने शव मिलने की सूचना संबंधित सिगरा थाना तथा मृतक के परिजनों को दे दी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुटी हुई है। मृतक की मौत के कारणों की जाँच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही आगे की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर सदमा और अफरातफरी का माहौल है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है और संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के सभी पहलुओं पर विचार कर रही है।

