नाबालिग छात्रा परीक्षा देने गई और लौटी नहीं, अपहरण का शक, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
चौबेपुर (जनवार्ता):स्थानीय थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय एक नाबालिग युवती का रहस्यमय गायब होना चिंता का विषय बन गया है। युवती बीते 19 जनवरी को घर से कॉलेज परीक्षा देने निकली थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन के बावजूद उसका कहीं अता-पता नहीं चल सका।लड़की के पिता ने संदेह जताया है कि दूसरे गाँव के एक युवक ने अपने मित्र की सहायता से उनकी बेटी को डरा-धमकाकर भगा लिया होगा। इस संदर्भ में, चौबेपुर थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और गुमशुदा युवती की तलाश जारी है।
पुलिस लापता युवती के परिजनों से जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुटी है। स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है, ताकि युवती को शीघ्र सुरक्षित ढूंढा जा सके।


