सोनभद्र पुलिस का बड़ा प्रहार: 30 ग्राम हेरोईन के साथ तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख की खेप और लग्ज़री कार जब्त
सोनभद्र (जनवार्ता)। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना शक्तिनगर क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 30 ग्राम हेरोईन, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है, के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर अंतरजनपदीय तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा अमीत कुमार के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मंगलवार की रात करीब 11:55 बजे कोहरौल पानी टंकी के पास से अभियुक्त सुनील भारती को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से हेरोईन की अवैध बिक्री में लिप्त है और इस धंधे में उसके साथी दीपक भारती तथा कबीर उर्फ रमेश शामिल हैं, जो बाहर से नशीला पदार्थ मंगवाते थे। सुनील भारती हेरोईन को पुड़िया बनाकर फुटकर और थोक में बेचता था। उसने यह भी कबूल किया कि हेरोईन बिक्री से अर्जित धन से उसने स्विफ्ट डिजायर कार खरीदी थी।
पुलिस ने मौके से 30 ग्राम हेरोईन, एक लग्ज़री कार, लगभग 40 हजार रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि फरार साथियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर करारा प्रहार मानी जा रही है।

