वाराणसी:लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश
थानाध्यक्ष ने संदिग्ध को बताया मानसिक विक्षिप्त
वाराणसी (जनवार्ता) : वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार की तड़के सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाने की एक कोशिश नाकाम हो गई। एक संदिग्ध व्यक्ति ने एयरपोर्ट की चारदीवारी फांदकर अति-सुरक्षित ऑपरेशनल क्षेत्र में घुसने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाकर्मियों ने उसे समय रहते पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद व्यक्ति ने चौंकाने वाली बात कही- “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे बेटे हैं।”

घटना की जानकारी के अनुसार, यह वारदात रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुई। एयरपोर्ट परिसर में वर्तमान में विस्तार और निर्माण कार्य चल रहा है। संदिग्ध व्यक्ति ने इसी निर्माण क्षेत्र की ओर से चारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया। कूदते समय वह मामूली रूप से घायल भी हुआ। जैसे ही वह ऑपरेशनल एरिया की ओर बढ़ा, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने उसे देख लिया और तुरंत घेराबंदी कर दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने उलट-पुलट और असंगत बातें कीं। सूत्रों के मुताबिक, उसने बार-बार दावा किया कि “पीएम नरेंद्र मोदी मेरे बेटे हैं”। इसके अलावा उसने अन्य विचित्र बातें भी कहीं, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत फूलपुर थाने की पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले गई। फूलपुर थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने बताया, “चारदीवारी फांदकर एयरपोर्ट परिसर में घुसने वाला व्यक्ति पकड़ा गया है। प्रथम दृष्टया वह पूर्णतः मानसिक विक्षिप्त लग रहा है। फिर भी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत गहन पूछताछ की जा रही है।”
मामले की जांच में आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की टीमें भी जुटी हुई हैं। फिलहाल व्यक्ति की पहचान और उसके इरादों की गहराई से जांच चल रही है। एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है।

