जिउतिया कल,नोट कर लें पूजन-विधि

जिउतिया कल,नोट कर लें पूजन-विधि
ख़बर को शेयर करे

लखनऊ। जिउतिया पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल है। पूजन सामग्री और फल प्रसाद की खरीदारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ लगी है। पूजा को लेकर गांधी चौक,हटिया रोड,थाना रोड व स्टेशन रोड पर पूजन सामग्री की दर्जनों अस्थाई दुकानें सजी थी। जहां लोगों ने पूजा सामग्री की खरीदारी की व फल प्रसाद की भी बिक्री जोरों पर रही। जबकि संतान की दीर्घायु की कामना को लेकर माताएं जिउतिया पर्व का उपवास रविवार को करेंगी। पूजा को लेकर पूरे अनुमंडल क्षेत्र में धार्मिक माहौल बना हुआ है।

जितिया व्रत पूजा- विधि-
सुबह जल्दी उठकर स्नान करें
स्नान आदि करने के बाद सूर्य नारायण की प्रतिमा को स्नान कराएं।
धूप, दीप आदि से आरती करें और इसके बाद भोग लगाएं।
मिट्टी और गाय के गोबर से चील व सियारिन की मूर्ति बनाएं।
कुशा से बनी जीमूतवाहन की प्रतिमा को धूप-दीप,चावल,पुष्प आदि अर्पित करें।
विधि- विधान से पूजा करें और व्रत की कथा अवश्य सुनें।
व्रत पारण के बाद दान जरूर करें।
मुहूर्त-

जीवित्पुत्रिका रविवार, सितम्बर 18, 2022 को

अष्टमी तिथि प्रारम्भ – सितम्बर 17, 2022 को 02:14 पी एम बजे

अष्टमी तिथि समाप्त – सितम्बर 18, 2022 को 04:32 पी एम बजे


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   क्वाड ने की काउंटर-टेररिज्म वर्किंग ग्रुप बनाने की घोषणा, ये देश मिलकर करेंगे काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *