कैंट में लगा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर, 2000 मरीजों को लाभ
स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित आयोजक और अतिथि
✓कैंट विधायक सौरभ की पहल रंग लाई
✓सुनील ओझा व मंत्री दयालु ने किया शुभारंभ
✓निशुल्क दवाओं का भी हुआ वितरण
वाराणसी, जनवार्ता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा सेवा समर्पण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत वाराणसी कैंट विधानसभा में बड़ा निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन, निवेदिता शिक्षण संस्थान में सम्पन्न हुआ। शिविर में 2000 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराकर स्वास्थ्य जांच कराया और निःशुल्क दवा ली ।शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुनील ओझा (प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा), विशिष्ट अतिथि द्वय आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा “दयालु” व विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव तथा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम संयोजक भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश व डॉ भावना द्विवेदी (क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी) ने अतिथियों का स्वागत किया।
शिविर में बाल रोग, काय चिकित्सा (मेडिसिन), प्रसूति तंत्र, स्त्री रोग, शल्य शालाक्य (आँख, नाक, कान, गला), स्वस्थवृत्त एवं योग आदि विभागों के चिकित्सकों डॉ के. के. द्विवेदी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ शशि सिंह, डॉ रमेश कांत दूबे, डॉ बाल मुकुंद, डॉ विनय मिश्रा, डॉ वाई के पाण्डेय, डॉ दिनेश यादव, डॉ रजनीश यादव, डॉ विश्वकर्मा, डॉ सुरेश गुप्ता, डॉ एस के सिंह, डॉ पुष्पांजलि सिंह, डॉ अवधेश सिंह, डॉ सत्येंद्र भारती, डॉ अजय चौधरी, डॉ विनोद कुमार, योगाचार्य मनीष पाण्डेय, प्रो नीलम गुप्ता ने अपनी सेवाएं दीं। झंडू फार्मेस्यूटिकल के चिकित्सक डॉ पुनरिक अवस्थी भी रहे।
शिविर में 2 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवाकर निःशुल्क दवा ली।
शिविर में निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।
इस अवसर पर डॉ संजय पाठक, नम्रता चौरसिया, रामगोपाल वर्मा, अमित राय, सौरभ सिंह “मुन्ना”, भरत जायसवाल, दिलीप तुलस्यानी, अरुण सिंह, जितेन्द्र सोनकर, पार्षदगण राजेश यादव, पुन्नू लाल बिन्द, श्यामआसरे मौर्या, राजेश केशरी बिल्लू, चन्द्रनाथ मुख़र्जी, सिंधु सोनकर, लकी वर्मा, संजय गुप्ता, मनीष यादव, इंद्रदेव पटवा, डॉ मनोज शाह, संजय जायसवाल, मदन मोहन दूबे, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, शत्रुघ्न पटेल, जगन्नाथ ओझा, राम मनोहर द्विवेदी, राजू खरवार, वीरू यादव, सृजन श्रीवास्तव, रवि जायसवाल, कुशाग्र श्रीवास्तव, प्रज्ञा पाण्डेय, सिंधु सोनकर तथा राजन चौधरी, किशोर पाण्डेय, मनु राय, कुणाल पाण्डेय, ऋतिक मिश्रा, राज मिश्रा, कुलदीप, कमल चौरसिया, शशांक प्रजापति, चंदू मोदी व अन्य उपस्थित थे।