कुट्टू का आटा खाकर एक ही परिवार के 7 लोग बीमार,मिलावट की आशंका

कुट्टू का आटा खाकर एक ही परिवार के 7 लोग बीमार,मिलावट की आशंका

मुजफ्फरनगर। उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में कुट्टू का आटा खाकर एक ही परिवार के सात लोग बीमार पड़ गए। आशंका है कि कुट्टू का आटा मिलावटी था। परिवार के लोग नवरात्रि का व्रत थे। कुट्टू के आटे को नवरात्रि व्रत रखने वालों के लिए सुपरफूड कहा जाता है।

rajeshswari

अधिकारियों ने बताया कि गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के भैंसवाल गांव में यह घटना हुई है। परिवार के लोगों ने मंगलवार की रात कुट्ट का मिलावटी आटा खाया था। बीमार पड़ने के बाद उन्‍हें आनन-फानन में नजदीकी सरकारी अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों के मुताबिक उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों ने दिन भर व्रत रहने के बाद रात को कुट्टू के आटे से बना भोजन किया था। कुछ देर बाद ही उन्‍हें पेट में दर्द शुरू हो गया और वे उल्‍टी करने लगे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़े   महंगाई की मार:दही,पनीर,रोटी,आटा हुआ महंगा,होटल के कमरों पर भी लगने लगा जीएसटी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *