दोस्त पर बहन से छेड़छाड़ करने का था शक,आम के बाग में ले जाकर की हत्या
नई दिल्ली। बिजनौर में एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है जहां एक जिगरी दोस्त ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। दरअसल, बिजनौर के नगीना में मृतक दोस्त आरोपी की बहन से अक्सर छेड़खानी करता था। जिसका विरोध करते हुए दोस्त ने दूसरे दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस टीम ने महज 24 घण्टे के भीतर ही हत्या का खुलासा कर आरोपी दोस्त को संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है। साथ ही चाकू भी बरामद कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?
बिजनौर के नगीना के रहने वाले दो दोस्त आपस मे जिगरी गहरे दोस्त थे। दोनों एक ही क्लास के सेक्शन में नौंवी क्लास में पढ़ते थे। गुरुवार को दोनों कॉलेज की छुट्टी के बाद घर नही पहुंचे बल्कि दोनों घूमने के लिए निकल पड़े। गुरुवार शाम सड़क किनारे आम के बाग में खून से लथपथ लाश मिली थी। लाश के इर्द-गिर्द कुछ शराब की बोतलें भी पड़ी हुई थी। मौके पर एसपी ने कई टीमें गठित कर अज्ञात हत्यारे की तलाश शुरू की तो ऐसा सच सामने आया कि पुलिस के भी होश उड़ गए। पकड़ा गया आरोपी मृतक का गहरा दोस्त निकला।
पुलिस ने आरोपी दोस्त को किया गिरफ्तार
आरोपी को शक था कि उसका दोस्त उसकी बहन के साथ छेड़खानी करता था। इसी के चलते आरोपी दोस्त ने स्कूल की छुट्टी के बाद मौका देखकर दोस्त रोहित के गले पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया और अपने घर आ गया। पुलिस की टीम ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर इसके पास से आला कत्ल चाकू बरामद कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।