वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ एक्सीडेंट,भैंसों के झुंड से टकराई

वंदे भारत एक्सप्रेस का हुआ एक्सीडेंट,भैंसों के झुंड से टकराई

नई दिल्ली। मुंबई सेंट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई. सुबह करीब 11.15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने से ये हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। पश्चिम रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयंति ने ये जानकारी दी।

rajeshswari

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। उन्होंने गांधीनगर से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नौ से दोपहर दो बजे रवाना हुई थी और शाम साढ़े सात बजे मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची। नई ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’सेमी हाईस्पीड ट्रेन ने अहमदाबाद से मुंबई के बीच का 492 किलोमीटर का सफर साढ़े पांच घंटे में तय किया था।

वंदे भारत ट्रेनों की सीरीज की ये तीसरी ट्रेन
महाराष्ट्र और गुजरात की राजधानियों को जोड़ती यह ट्रेन वंदे भारत ट्रेनों की श्रृंखला में तीसरी ट्रेन है,जो देश में संचालित की गई है। इस श्रृंखला की पहली ट्रेन नई दिल्ली और वाराणसी के बीच आरंभ की गई थी जबकि दूसरी ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी,कटरा के बीच शुरू हुई थी।

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक अक्टूबर से आम जनता के लिए शुरू हुई। रविवार को छोड़कर यह सप्ताह में छह दिन संचालित होगी। मुंबई सेंट्रल स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे रवाना होती है और दोपहर 12.30 बजे गांधीनगर पहुंचती है। गांधीनगर से यह ट्रेन अपराह्न 2.05 बजे रवाना होती है और रात 8.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है। यह ट्रेन सूरत,वडोदरा और अहमदाबाद स्टेशन पर रुकती है।

इसे भी पढ़े   जोधपुर में बने 3 नए राजस्व गांव पर HC ने लगाई रोक,भजनलाल सरकार से जवाब तलब
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *