बहराइच में पुल धंसा सैकड़ों वाहन फंसा

बहराइच में पुल धंसा सैकड़ों वाहन फंसा

तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते और नेपाली पानी भारत में छोड़े जाने से नदी नाले उफना गए हैं। इसके चलते सुबह पांच बजे रायबोझा के निकट लखीमपुर-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर संख्या 730 पर स्थित पुल धंस गया। इससे आवागमन ठप हो गया है। सैकड़ों वाहन दोनों तरफ फंस गए, जिन्हें रूट डायवर्जन कर वापस भेजा गया।

थाना मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम रायबाेझा में मुख्य मार्ग पर बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाया गया लघु मध्यम पुल अचानक धंस गया। गनीमत रही कि जिस समय पुल धंसा, उस समय किसी गाड़ी का आवागमन नहीं हो रहा था। वरना बड़ी घटना घट सकती थी। ग्रामीणों ने पुल धंसने की सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन बंद करवाया।

मार्ग पर स्थित पुल के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वांचल के जिलों का सीधा आवागमन होता है। मार्ग अवरुद्ध होने से वाहनों की कतार लग गई। लखीमपुर-नानपारा हाईवे पर आवागमन बंद होने की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि लखीमपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को रोककर उनका डायवर्जन चहलारीघाट पुल हाेते हुए सीतापुर मार्ग से कर दिया गया है। रायबोझा से पहले नानपारा के पास वाहन को रोक करके सीतापुर मार्ग पर चहलारी घाट के रास्ते भेजा जा रहा है। लगातार बारिश जारी है, ऐसे में आने-जाने में लोगों के लिए काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि लखीमपुर से इस रूट पर आने वाली गाड़ियों को लहरपुर होते हुए चहलारीघाट के रास्ते गंतव्य को भेजा जाएगा।

इसे भी पढ़े   सहारा चीफ सुब्रत रॉय को गिरफ्तार करने पहुंची 12 थानों की पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *