पुलिस के सामने लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे:आजमगढ़ में बारावफात जुलूस में हुड़दंग

पुलिस के सामने लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे:आजमगढ़ में बारावफात जुलूस में हुड़दंग
ख़बर को शेयर करे

आजमगढ़। आजमगढ़ में रविवार को बारावफात के जुलूस में पुलिस वालों के सामने ही ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है। पुरानी कोतवाली के पास तकिया इलाके में जुलूस में शामिल 1000 अधिक से ज्यादा लड़कों ने ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा…सर तन से जुदा… सर तन से जुदा’ के नारे लगाने लगाए। जुलूस में पुलिस भी साथ-साथ चल रही थी, लेकिन उन्हें रोकने या कार्रवाई करने की कोई भी कोशिश नहीं की। जब वीडियो सामने आया है, तो थाना कोतवाली में देर रात मुकदमा दर्ज किया गया।

SP सिटी बोले-पहचान कर जिला बदर किए जाएंगे
SP सिटी शैलेंद्र लाल ने नारा लगाने वाले लोगों की पहचान कराकर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही सांप्रदायिक गुंडों के रूप में चिह्नित कर जिला बदर की कार्रवाई करने को कहा है। SP अनुराग आर्य ने कहा, ”वीडियो संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर FIR दर्ज करने के लिए आदेश दे दिए हैं। वीडियो से दोषियों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

क्षेत्र वासियों ने कहा- जांच होनी चाहिए
बारावफात के जुलूस में जिस तरह से युवाओं ने ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाए, इससे क्षेत्र के लोगों ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे किसकी मंशा है, इसकी जांच होनी चाहिए। हालांकि, सीधे तौर पर कोई कुछ भी नहीं बोल रहा है। मगर, लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

मुस्लिम धर्मगुरु कुछ भी बोलने से बच रहे
‘सर तन से जुदा…’ होने वाले नारे के मामले पर मुस्लिम धर्मगुरु कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। कई मुस्लिम धर्मगुरुओं से इस बारे में बात की गई, लेकिन उन्होंने इस बारे में बोलने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, हिंदू जागरण मंच के राधे मोहन गोयल ने कहा, ”नए लड़कों ने इस तरह की जो नारेबाजी की, उस पर उनके अभिभावकों और पुलिस दोनों को ध्यान देने की जरूरत है। जिले के हिंदू भाइयों ने बहुत ही शांति का परिचय दिया, मगर इन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। जिला प्रशासन को इन पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, जिससे उनके मन में डर और दहशत पैदा हो सके।”

इसे भी पढ़े   बीएचयू में धरने पर बैठे छात्रों ने सोमवार को हंगामा कर दिया

‘सर तन से जुदा कर देंगे’… बोलते हुए 12 लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा
नोएडा में नूपुर शर्मा के बारे में चर्चा करते समय भाजपा कार्यकर्ता अभिषेक पर जानलेवा हमला हुआ था। उसने आरोप लगाया था कि वह अपने दोस्तों के साथ 6 अक्टूबर की रात मार्केट में खड़ा था और नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले लोगों पर हो रहे हमलों के बारे में बात कर रहा था। इसी दौरान पीछे से दूसरे समुदाय के 12 लोगों ने हमला कर दिया था। उसे लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

अभिषेक कोतवाली-39 क्षेत्र सदरपुर सोम बाजार के रहने वाले हैं। घर के पास वह अपने दोस्तों के साथ नूपुर शर्मा के बारे में चर्चा कर रहे थे। अभिषेक कहते हैं, “मेरे साथ मारपीट कर रहे 12 लोग ‘सर तन से जुदा कर देंगे’ बोल रहे थे। यही कहते हुए वे लोग भाग भी गए। उसके बाद दोस्तों ने मुझे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *