इन सरकारी और प्राइवेट बैंकों में FD कराने वालों के लिए बड़ी खबर RBI ने दी जानकारी

इन सरकारी और प्राइवेट बैंकों में FD कराने वालों के लिए बड़ी खबर RBI ने दी जानकारी
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। बैंक में एफडी कराने वालों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका भी फिक्सड डिपॉजिट कराने का प्लान है तो बैंक की ओर से ग्राहकों को शानदार रिटर्न मिल रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि कौन से बैंक में एफडी कराने पर आपको 7 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा. इसमें केनरा बैंक, आरबीएल बैंक, बंधन बैंक समेत कई बैंक लिस्ट में शामिल हैं।

RBI की वजह से बढ़े एफडी रेट्स
आपको बता दें आरबीआई की ओर से लगातार चौथी बार रेपो रेट में हुए इजाफे का असर बैंक की ओर से दी जाने वाली एफडी की ब्याज दरों पर भी पड़ा है. आरबीआई के इस फैसले के बाद से लोन लेना महंगा हो गया है। वहीं, दूसरी तरफ ग्राहकों को एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है। रेपो रेट बढ़कर जहां 5.90 फीसदी हो गई है तो बैंकों की ब्याज दर भी 7 फीसदी को पार कर गई है।

केनरा बैंक एफडी
सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में इजाफा कर दिया है। केनरा बैंक ने 666 दिनों की अवधि वाली एक विशेष सावधि जमा योजना शुरू की है। इस योजना के मुताबिक, प्राइवेट सेक्टर के ऋणदाता अपने सामान्य ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज की पेशकश कर रहे हैं,जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

प्राइवेट सेक्टर के ये बैंक दे रही 7 फीसदी ब्याज
प्राइवेट सेक्टर के बंधन बैंक,आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े   भाजपा अध्यक्ष का नहीं होगा चुनाव,2024 तक बढ़ा कार्यकाल

आरबीएल बैंक एफडी रेट्स
इसके अलावा आरबीएल बैंक भी ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है। आरबीएल बैंक 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन्स को 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इसके अलावा IDFC First Bank भी ग्राहकों एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। ये बैंक भी ग्राहकों को 7 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहे हैं। बैंक की ये दरें 10 अक्टूबर से प्रभावी हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *