कृति ने अपने ठुमकों से मचा दी गजब तबाही,वरुण संग वायरल हो रहा है परम सुंदरी का रोमांस

कृति ने अपने ठुमकों से मचा दी गजब तबाही,वरुण संग वायरल हो रहा है परम सुंदरी का रोमांस

नई दिल्ली। कृति सेनन और वरुण धवन की फुल्म ‘भेड़िया’ का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया और अब ‘भेड़िया’ का पहला गाा ‘ठुम्केश्वरी’ भी सामने आ चुका है। गाने में वरुण और कृति की जोरदार केमिस्ट्री हर किसी का ध्यान खींच रही है। ‘ठुम्केश्वरी’ में कृति सेनन अपने लटके-झटकों से लोगों को दीवाना कर रही हैं। अब सोशल मीडिया पर भेड़िया के पहले गाने की धूम मची हुई है।

rajeshswari

पसंद आ रहा है गाना
कुछ ही मिनट पहले इस गाने को जी म्यूजिक कंपनी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से फिल्म ‘भेड़िया’ के पहले गाने ‘ठुम्केश्वरी’ को शेयर किया है। जिसे अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। गाने के बोल और धुन दोनों ही काफी शानदार है। वहीं, लोगों को वरुण और कृति की सिजलिंग केमिस्ट्री भी काफी पसंद आ रही है। ये कहना गलत नहीं है कि ‘ठुम्केश्वरी’ में अपने हॉट अंदाज से कृति तबाही मचा रही हैं। आप भी देखें भेड़िया का ये नया धमाकेदार डांसिंग नंबर

इस दिन होगी फिल्म रिलीज
आपको बता दें कि कृति सेनन और वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निरेन भट्ट ने लिखी है। इसके अलावा अमर कोशिक ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिका में हैं। ये एक थ्रिलर कॉमेडी फिल्म है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले कृति सेनन और वरुण धवन साल 2015 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाने’ में साथ नजर आए थे जिसमें शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे।

इसे भी पढ़े   IRCTC , RVNL या IRFC,र‍िकॉर्ड हाई से 45% टूटे रेलवे शेयर,खरीदने का सही मौका या नहीं?
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *