मुख्तार अंसारी के बेटे-साले को ED ने आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ,हुए खुलासे

मुख्तार अंसारी के बेटे-साले को ED ने आमने-सामने बिठाकर की पूछताछ,हुए खुलासे
ख़बर को शेयर करे

प्रयागराज। प्रयागराज के माफिया डॉन के तौर पर बदनाम पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी का शिकंजा लगातार तेजी से कसता जा रहा है। ईडी की टीम मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और साले शरजील रजा को कोर्ट की अनुमति के बाद अपनी कस्टडी में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। विधायक अब्बास अंसारी का ईडी में कस्टडी का बुधवार पांचवा दिन था, जबकि शरजील रजा का दूसरा दिन था। पुख्ता सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम ने अब्बास और शरजील को आमने-सामने बिठाकर लंबी पूछताछ की है। ईडी ने दोनों को अपने प्रयागराज स्थित दफ्तर में रखा हुआ है।

पहले राउंड में छह घंटे तक हुई पूछताछ
पहले राउंड में दोनों को एक साथ बिठाकर तकरीबन छह घंटे तक पूछताछ की गई है। मामा भांजे से एक साथ की गई पूछताछ में ईडी को कई बेहद अहम चौंकाने वाली और सनसनीखेज जानकारियां हासिल हुई हैं। मामा-भांजे की जोड़ी ने आमने-सामने हुई पूछताछ में ईडी के सामने कई ऐसे राज उगले हैं, जिनसे अब तक जांच एजेंसी भी अनजान थी। ईडी की अब तक की गई पड़ताल में यह सामने आया है कि फर्जीवाड़े के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का असली मास्टरमाइंड मुख्तार अंसारी का साला शरजील उर्फ आतिफ ही है। उसी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर काली कमाई को सफेद करने वाली कंपनी बनाई थी। शरजील रजा ने ही मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटों के नाम से अलग कंपनी बनवाई थी।

काली कमाई के पैसे से जी रहा था लग्जरी लाइफ
अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग से हासिल काली कमाई से लग्जरियस लाइफ जीने का आदी हो गया था। ईडी की पूछताछ में यह सामने आया है कि अब्बास अंसारी ने पिछले कुछ सालों में कई बार खाड़ी देशों की यात्राएं की हैं। वह खाड़ी देशों में सिर्फ घूमने और मौज मस्ती करने के लिए ही जाया करता था। अपनी विदेश यात्राओं पर उसने 50 लाख रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। इसके साथ ही उसने विदेशी हथियार भी खरीदे है। विदेशी असलहे की ट्रायल फायरिंग में उसने हजारों रुपए के कारतूस खर्च कर दिए थे। ईडी की टीम अब्बास से लगातार यही जानने की कोशिश कर रही है कि विदेश यात्रा करने लग्जरियस लाइफ जीने के दूसरे मदों में खर्च किए गए 50 लाख रुपए से ज्यादा की रकम उसके पास आखिरकार कहां से आई।

इसे भी पढ़े   अखिलेश यादव बोले- शहरों की समस्याएं भाजपा की देन, जारी की अपील

10 बैंक खातों की मिली जानकारी
इसके साथ ही ईडी को अब्बास अंसारी के 10 बैंक खातों के बारे में भी जानकारी मिली है। इसमें से एक बैंक अकाउंट अब्बास की पत्नी के नाम है, जबकि नौ खुद उसके नाम पर है। यह बैंक अकाउंट उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लेकर देश के दूसरे राज्यों में हैं। ईडी को जानकारी मिली है कि अब्बास के बैंक खातों में लगातार नगद रुपए जमा किए जाते थे। कई बार तो यह रकम 10-12 लाख रुपए तक होती थी। इसके साथ ही बैंक खातों में दूसरे अकाउंट से भी खूब ट्रांजैक्शन होता था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *