कूड़े के पहाड़ या फिर भ्रष्टाचार…दिल्ली MCD चुनाव में किन मुद्दों की है सबसे ज्यादा चर्चा?
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनावों की घोषणा के साथ ही सियासत तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर से सत्ता के ताल ठोंकती नजर आ रही है। वहीं,आम आदमी पार्टी निगम में सत्ता के दावे के साथ जनता के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है। निगम में काबिज बीजेपी ने एमसीडी चुनाव के मद्देनजर अपने वचन पत्र में दिल्ली की सभी झुग्गिवसियों को फ्लैट्स दिए जाने से लेकर कई वायदे किए हैं। वहीं,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (11 नवंबर) को ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ को लॉन्च किया।
एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे अहम मुद्दा
आगामी एमसीडी चुनाव में भ्रष्टाचार एक अहम मुद्दा हो सकता है। आम आदमी पार्टी इसे लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी। आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि भ्रष्टाचार में कथित संलिप्तता के कारण आगामी एमसीडी चुनावों में बीजेपी ने 2017 की तरह ही अपने मौजूदा पार्षदों को मैदान में नहीं उतारने का फैसला किया है। इसके अलावा एमसीडी चुनावों के लिए आप प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पार्षदों पर 35000 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करते हैं ये लोग और जेल भेजते हैं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को। सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को एमसीडी चुनाव को लेकर जारी किए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ में निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने का भी एलान किया।
वहीं, बीजेपी दिल्ली शराब घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर निशाना साधती रही है। आप नेता सत्येंद्र जैन की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तारी को लेकर भी बीजेपी एमसीडी चुनाव में इसे मुद्दा बना सकती है।