सड़क पर नमाज,FIR दर्ज:मस्जिद प्रबंधन ने कहा-अंदर जगह नहीं थी

सड़क पर नमाज,FIR दर्ज:मस्जिद प्रबंधन ने कहा-अंदर जगह नहीं थी
ख़बर को शेयर करे

गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक बार फिर सड़क पर नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को टीला मोड़ इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ी गई। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने खुद इस मामले में FIR दर्ज की है। फिलहाल, पुलिस यह पता कर रही है कि सड़क पर नमाज पढ़ने वाले लोग कौन थे?

शुरुआती जांच में पता चला है कि जुमा के दिन टीला मोड़ इलाके में गरिमा गार्डन की मस्जिद में नमाज के लिए ज्यादा लोग पहुंच गए। भीड़ ज्यादा होने के कारण उनको अंदर जगह नहीं मिली। लोगों ने बाहर सड़क पर दरियां बिछा दी। नमाज पढ़ी जाने लगी। इसी दौरान वहां रहने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो बनाया। उसको ट्विटर पर वायरल कर दिया। क्योंकि इस दौरान आने-जाने वालों को दिक्कत उठानी पड़ रही थी।

एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मस्जिद प्रबंधन से बात की। उन्होंने अपना पक्ष दिया कि जुमा होने की वजह से मस्जिद में जगह कम थी। वजह बताई कि इलाके में एक महिला की मौत हो गई थी। उसकी गमी में हापुड़ के पिलखुवा से उनके कुछ रिश्तेदार आए थे। भीड़ के कारण गरिमा गार्डन की एक मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ी गई।

8 दिन पहले भी सड़क पर पढ़ी गई थी नमाज
गाजियाबाद में ही बीते 4 नवंबर को खोड़ा इलाके में ऐसा मामला सामने आया था। कुछ लोगों ने सड़क पर बैठकर नमाज अदा की थी। पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के इमाम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के स्पष्ट आदेश हैं कि नमाज मस्जिदों के अंदर पढ़ी जाए। सड़क बाधित न की जाए।

इसे भी पढ़े   पूर्व MLA ने दी संसद भवन उड़ाने की धमकी:सिक्योरिटी जनरल को भेजा विस्फोटक

लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज विवाद में बड़ा खुलासा हुआ है। नमाज पढ़ने वाले 8 लड़के पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। वे पहले फर्स्ट फ्लोर पर ही नमाज पढ़ना चाहते थे। चप्पल उतारी और जमीन पर भी बैठे, लेकिन गार्ड ने उन्हें टोक दिया। इसके बाद वे थर्ड फ्लोर पर पहुंचे और वहां कम भीड़ देखकर नमाज पढ़ी। मौलवी का दावा- दिशा और समय दोनों गलत

लुलु मॉल में फिर पढ़ी गई नमाज
लखनऊ के लुलु मॉल में एक बार फिर नमाज पढ़ी गई। इस बार एक महिला ने पब्लिक प्लेस पर नमाज पढ़ी है। इसका वीडियो सामने आया है।
43 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि 5-6 मुस्लिम महिलाएं और एक-दो बच्चे खड़े हैं। कुछ युवक भी हैं। एक महिला जमीन पर बुरका पहने हुए जमीन पर बैठी है और नमाज पढ़ रही है। इसी बीच कोई चुपके से वीडियो बनाता है और वॉशरूम की ओर निकल जाता है। यह वीडियो मॉल के ग्राउंड फ्लोर का बताया जा रहा है। बुरका पहनकर महिला ने पब्लिक प्लेस पर पढ़ी नमाज, आते-जाते लोग देखते रहे

यूपी में ट्रेन में नमाज
कुशीनगर के खड्‌डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी सत्याग्रह एक्सप्रेस में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 4 लोगों ने स्लीपर कोच के गलियारे में चादर बिछा रखी है। उस पर बैठकर नमाज पढ़ रहे हैं। वहीं, एक व्यक्ति लोअर बर्थ पर बैठा हुआ है। वह आने-जाने वाले यात्रियों को रोक रहा है। कह रहा है कि, “रुक जाओ, अभी थोड़ी देर बाद जाना, नमाज चल रही है।” इस दौरान कई यात्री कतार के उस पार खड़े दिखाई दे रहे हैं। घटना गुरुवार की है।

इसे भी पढ़े   कानपूर में हुआ बड़ा हादसा,गंगा स्नान के दौरान 6 लोग डूबे

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *