मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, 200 ठिकानों पर रेड- 96 गिरफ्तार

मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर गुजरात ATS की बड़ी कार्रवाई, 200 ठिकानों पर रेड- 96 गिरफ्तार

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) ने बड़ी कार्रवाई की है। एटीएस के छापों में अब तक 96 अभियुक्तों को गिरफ्तारी हो चुकी है। कुल मिलाकर अब तक छापों की कारवाई 200 स्थानों तक बढ़ चुकी है। राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हवाला, ड्रग रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इन आरोपियों को गिरफ्तारी की जा रही है।

rajeshswari

एटीएस की अगुवाई में विभिन्न एजेंसियों के संयुक्त अभियान में राज्य में 100 से अधिक कंपनियों से जुड़े करीब 200 जगहों पर रेड की है। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों ने बताया कि इस बड़े अभियान में एटीएस के अलावा, राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग, अहमदाबाद अपराध शाखा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद,भावननगर और जामनगर समेत राज्य के कई जिलों में 122 कंपनियों के विरुद्ध यह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बड़े खुलासे की संभावना
सूत्रों ने बताया कि अधिकारी इस सिलसिले में करीब 74 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और इस अभियान से बड़े पैमाने पर कर संबंधी अपराधों के खुलासे की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी बिल जारी करने के कई मामले सामने आये हैं। इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था। जिसके पास से नशीले पदार्थ मिले थे।

इसे भी पढ़े   सोना-चांदी खरीदने वालों की हो गई बल्‍ले-बल्‍ले,8000 रुपये तक ग‍िरेगा रेट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *