पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके परिजनों का जमीन कुर्क

पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके परिजनों का जमीन कुर्क

मिर्जापुर | समाजवादी पार्टी और निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा और उनके करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश के बाद मंगलवार को भदोही पुलिस ने मीरजापुर में लालगंज राजस्व टीम के सहयोग से पूर्व विधायक के बेटे-बहू व समधी के नाम से स्थित 6.6260 हेक्टेयर भूमि को जब्त कर लिया। बीते 18 नवंबर को जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने मीरजापुर के लालगंज भूसी भथरहा में पूर्व विधायक के बेटे-बहू और समधी के नाम से खरीदी गई 10 करोड़ 92 लाख 71 हजार की भूमि को कुर्क करने का आदेश दिया था।

हत्या, लूट, अपरहण, बलात्कार, मारपीट, संपति हड़पने और जालसाजी सहित 83 मामलों में सजा काट रहे पूर्व विधायक विजय इस समय केन्द्रीय कारागार आगरा में बंद हैं। इधर पूर्व विधायक और उनके कुनबे पर पुलिस-प्रशासन की सख्ती बरकरार है। बीते 18 नवंबर को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पूर्व विधायक के बेटे विष्णु मिश्रा व बहू रूपा मिश्रा तथा उनके सगे समधी रमेश चंद्र मिश्रा के नाम से मीरजापुर के लालगंज तहसील स्थित आराजी मौजा भूसी पथरहा में स्थित गाटा संख्या 83ग क्षेत्रफल 6.6260 हेक्टेयर (26 बीघा 04 विस्वा लगभग) जमीन को जब्त करने का आदेश दिया था। आरोप है कि पूर्व विधायक ने इस जमीन को आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से अपने परिजनों/रिश्तेदारों के नाम से वास्तविक मूल्य से कम मूल्य पर अपने प्रभाव का प्रयोग कर रजिस्ट्री कराई गयी थी। आदेश के तहत भदोही पुलिस ने लालगंज तहसील के राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच कर धारा-14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहवन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम 14 (1) के तहत बोर्ड व सीमांकन करते हुए जब्त कर लिया गया।  पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद मीरजापुर के लालगंज तहसील के भूसी पथरहा में पूर्व विधायक के बेटे-बहू और समधी के नाम से खरीदी गई लगभग 6.6260 हेक्टेयर भूमि को लालगंज राजस्व टीम के सहयोग से जब्त कर लिया गया है।

इसे भी पढ़े   भारत बंद के आह्वान के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा; हाई अलर्ट पर कई राज्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *