केंद्रीय मंत्री ने लव जिहाद को बताया ‘आतंकवाद का नया रूप’,कहा…

केंद्रीय मंत्री ने लव जिहाद को बताया ‘आतंकवाद का नया रूप’,कहा…

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को लव जिहाद को ‘आतंकवाद का नया रूप’ बताकर विवाद खड़ा कर दिया है। साथ ही, उन्होंने ये भी कहा है कि ‘सनातन धर्म को खत्म करने की साजिश हो रही है’। वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां उन्होंने ये बड़ा बयान दिया है।

rajeshswari

उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि “ये उनकी धरती है जिन्होंने अंग्रेजों और मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। लेकिन आज के समय में देश में सनातन धर्म को खत्म करने के लिए कई तरह से लड़ाई लड़ी जा रही है। लव जिहाद के रूप में, आतंकवाद के रूप में, जमीन जिहाद के रूप में, ये लड़ाई कई तरीके से लड़ी जा रही है।” उन्होंने आगे ये भी कहा कि ‘सनातन धर्म के खिलाफ ये लड़ाई वो लोग नहीं जीत सकते’।

केंद्रीय मंत्री का लव जिहाद पर बड़ा बयान
इसके साथ ही, अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ‘सनातन धर्म को खत्‍म करने की इस साजिश’ के खिलाफ सनातन धर्म के लोगों को एकजुट होने का भी आग्रह किया है। आपको बता दें कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मंगलवार को मोहम्मदाबाद में पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने इस दौरान बड़ा दावा करते हुए कहा कि “देश में इस समय ‘सनातन धर्म’ को खत्म करने की एक बहुत ही गहरी चाल चली जा रही है। आतंकवाद ने लव जिहाद के रूप में एक नया आकार ले लिया है। अब वक्त आ गया है कि हिंदू धर्म के अनुयायियों को एकजुट होकर इस साजिश को नाकाम करना होगा।”

इसे भी पढ़े   गुजरात में दिखा 'धर्मांतरण विवाद' का असर;अरविंद केजरीवाल के लगे पोस्टर

इसके साथ ही, उन्होंने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की जरूरत के ऊपर भी बात की और इसका समर्थन करते हुए कहा कि ‘ऐसी नीतियां देश के समग्र विकास को सुनिश्चित करेंगी’। इसके अलावा, गिरिराज सिंह ने यूपी में ‘अपराध से निपटने’ के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी सराहना की है।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *