वाराणसी से उड़े एयर बैलून की चंदौली में इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़

वाराणसी से उड़े एयर बैलून की चंदौली में इमरजेंसी लैंडिंग, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी | वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत मंगलवार यानि 17 जनवरी को हो गई है। इस दौरान वाराणसी से उड़े पांच हॉट एयर बैलून रास्ता भूलकर बुधवार को मुगलसराय थाना क्षेत्र के हरिशंकरपुर गांव पहुंचे। वहां उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जहां से बैलून को समेटकर और यात्रियों को कार से वाराणसी भेजा गया। मंगलवार को भी क्षेत्र के चार गांवों में हॉट एयर बैलून की लैंडिंग हुई थी।

वाराणसी में 17 से 20 जनवरी तक बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। बैलून उड़कर करीब 45 मिनट की यात्रा के बाद फिर वहीं लैंड होने हैं जहां से उड़े थे। पहले दिन उड़े चार हॉट एयर बैलून रास्ता भटककर चंदौली जिले में प्रवेश कर गए थे। मुगलसराय के हिनौली, दुलहीपुर, टड़िया और लेढ़आपुर गांव में भी चार हॉट एयर बैलून की लैंडिंग हुई थी। वहीं बुुधवार को भी हरिशंकरपुर गांव में पांच हॉट एयर बैलून की लैंडिंग कराई गई। यात्रियों को कार से और बैलून को भी समेटकर गाड़ी से वाराणसी भेजा गया।

हॉट एयर बैलून की लैंडिंग देखकर चंदौला के लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलते ही बड़े- बच्चे सब बैलून को देखने पहुंचे और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   MP के नए CM मोहन यादव पर है 8.5 करोड़ का कर्ज,जानिए कितने करोड़ के हैं स्वामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *