‘मेरे लिए तीखा थोड़ा कम…’,जापानी राजदूत पत्नी से हारे वड़ा पाव प्रतियोगिता,मोदी ने किया मजेदार ट्वीट
नई दिल्ली। जब भी कोई विदशी मेहमान भारत आते हैं तो वो चटकारे ले लेकर यहां का स्वादिष्ट व्यंजन खाते हैं। जापान के राजदूत हिरोशी सुजुकी का भारत आए हुए हैं। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में वो अपनी पत्नी के साथ भारतीय जायके का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं।
सुजुकी की वीडियो को पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है। दरअसल सुजुकी महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई का मशहूर खाना वड़ा पाव खाते नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी भी नजर आ रही है। जापान के राजदूत ने उनके कहने पर वड़ा पाव ट्राय किया था। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा भी कि फॉलोअर्स ने सुझाव दिया।
‘मेरे लिए तीखा थोड़ा कम…’
जापानी राजदूत को वीडियो में ये कहते हुए सुना जा सकता है कि मेरे लिए तीखा थोड़ा कम बनाना। वहीं उनकी पत्नी ने बोला कि मेरे लिए तीखा थोड़ा ज्यादा करना। सुजुकी ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मैं भारत का स्ट्रीट फूड काफी पसंद है, लेकिन थोड़ा तीखा कम प्लीज!’ इसके साथ उन्होंने मिर्ची की इमोजी भी लगाई है। वहीं एक अन्य वीडियो में उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘मेरी पत्नी ने मुझे हरा दिया।’
मोदी ने किया मजेदार ट्वीट
PM Modi ने सुजुकी की ट्वीट को रिट्वीट करके लिखा, “यह एक ऐसी प्रतियोगिता है जिसमें आप हारने का बुरा नहीं मान सकते, श्रीमान राजदूत। आपको भारत की पाक विविधता का आनंद लेते हुए और इसे इतने नए तरीके से पेश करते हुए देखकर अच्छा लगा। वीडियो आते रहें!”