मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक लगी आग

मंडुआडीह थाना क्षेत्र के महेशपुर के पास चलती बस में अचानक लगी आग
ख़बर को शेयर करे

मंडुआडीह, वाराणसी। आज सुबह करीब 03.00 बजे बस नम्बर UP62AT 7070 से झारखंड के दुमका से करीब 70 दर्शनार्थी भारत भ्रमण के उद्देश्य से अयोध्या से होते हुए वाराणसी आ रहे थे कि महेशपुर के पास अचानक चलती बस में अचानक आग लग गई।

बस में आग देख पास ही मौजूद पुलिस के जवानो ने तत्काल ओवरटेक कर बस को रुकवाया लगभग सभी यात्री सो रहे थे पुलिस बल की मदद से बस में सवार सभी व्यक्तियों को सकुशल बस में से उतरवा लिया गया, किसी प्रकार की कोई जनहानि बाबा की कृपा से नही हुई।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   अदालत की सुनवाई ख़त्म कोर्ट ने 11 नवंबर की तिथि नियत की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *