बांग्लादेश में इस्तीफों की झड़ी… चीफ जस्टिस के बाद बैंक के गवर्नर ने भी छोड़ा पद

बांग्लादेश में इस्तीफों की झड़ी… चीफ जस्टिस के बाद बैंक के गवर्नर ने भी छोड़ा पद
ख़बर को शेयर करे

ढाका। बांग्लादेश में उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है। शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद लगातार शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को हटाया जा रहा है या उनके इस्तीफे हो रहे हैं। बांग्लादेश बैंक के गवर्नर अब्दुर रउफ तालुकदार ने भी इस्तीफा दे दिया है। अब्दुर रउफ तालुकदार के इस्तीफे की जानकारी केंद्रीय बैंक मुख्यालय पर हमले और विरोध प्रदर्शनों के बीच आई है। बताया गया है कि सोमवार से ही रऊफ दफ्तर नहीं आ रहे थे और शुक्रवार को उन्होंने वित्तीय संस्थान प्रभाग के सचिव को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ा है। हालांकि उनसे किसी का कोई संपर्क नहीं हो सका है।

तालुकदार का जाना अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के गिरने के बाद सरकारी और अर्ध-स्वायत्त संस्थानों में लगी इस्तीफों की झड़ी का एक हिस्सा है। रऊफ के अलावा 7 अगस्त को चार डिप्टी गवर्नर भी इस्तीफा दे चुके हैं। रऊफ ने जुलाई 2022 में बांग्लादेश बैंक के गवर्नर का पद संभाला था। बांग्लादेश के 12वें गवर्नर बनने से पहले वह वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव थे। शेख हसीना के करीबी माने जाने वाले रऊफ का पद जाना अवामी लीग की सरकार गिरने के बाद तय माना जा रहा था।

रऊफ से नहीं हो पा रहा है संपर्क
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस्तीफे की खबर पर प्रतिक्रिया के लिए जब रऊफ तालुकदार से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल फोन बंद मिला। नवनियुक्त वित्त सलाहकार को सालेहुद्दीन अहमद को भी इस संबंध में जानकारी नहीं है। 5 अगस्त को शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से अब्दुर रऊफ तालुकदार बांग्लादेश बैंक के अपने ऑफिस नहीं गए हैं और वह अपने आवास पर भी नहीं हैं। बांग्लादेश बैंक के प्रवक्ता मजबुल हक ने कहा कि उनको इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।

इसे भी पढ़े   पीएम ने डीएम कौशल राज शर्मा को पीएम स्वनिधि अवार्ड से किया सम्मानित

बांग्लादेश के चीफ जस्टिस उबैदुल हसन ने भी शनिवार को अपना पद छोड़ देने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट के सामने विरोध प्रदर्शन और छात्रों से अल्टीमेटम मिलने के बाद उन्होंने इस्तीफा का ऐलान किया। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद छात्र संगठन और प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में सामने इकट्ठा होकर मुख्य न्यायाधीश उबैदुल हसन को इस्तीफा देने का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद हसन ने पद छोड़ने का ऐलान कर दिया।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *