राजस्थान में एक युवक को जूतों की माला पहनाई गयी
जयपुर । राजस्थान में टोंक जिले के मूंडियाकला गांव में एक व्यक्ति को युवती को बिना शादी के साथ रखना भारी पड़ गया। युवती के स्वजनों एवं खाप पंचायत ने युवक एवं उसकी पहले तो जमकर पिटाई की और फिर उसे जूतों की माला पहनाई। युवक को पेशाब भी पिलाया गया। युवक के माथे और नाक पर लोहे के गर्म चिमटे से दागा गया। दोनों बहन-भाई को पूरे गांव में घुमाया गया। इस मामले में युवती के पिता सहित आठ लोगों के खिलाफ लांबाहरिसिंह पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित कालू मोग्या (32) पिछले एक महीने से पास के ही गांव रिण्डल्या की एक युवती के साथ रह रहा था। दोनों ने अधिकारिक रूप से शादी नहीं की थी। लेकिन पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। वे दोनों कुछ दिन तक अजमेर जिले के केकड़ी में रहे। युवती के स्वजनों को उनके ठिकाने के बारे में पता चला तो वे वहां पहुंच गए। युवती के स्वजन उसे अपने साथ गांव ले गए।
सात नवंबर को कालू अपनी बहन मीरा के साथ युवती के गांव गया। वे युवती के स्वजनों से बात कर उसे अपने साथ लेकर जाना चाहते थे। गांव में पहुंचते ही युवती के स्वजनों ने खाप पंचायत के पंचों को एकत्रित कर दिया। पंचों के जाने के बाद युवती के स्वजनों ने कालू और मीरा को पकड़ कर जंगल में ले गए। वहां लेकर उन दोनों के साथ मारपीट की गई। जूतों की माला पहनाई गई। इसके बाद युवती के पिता ने अपना पेशाब युवक को पिलाया।
कालू ने पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा कि पंचों ने उससे स्टांप पेपर पर लिखवाया कि वह युवती के स्वजनों को पांच लाख 51 हजार रुपये देगा। यह रकम देने के बाद वह युवती को अपने साथ रख सकेगा। पंच तो यह फैसला सुनाकर चले गए। लेकिन बाद में युवती के स्वजनों ने उसके साथ मारपीट, जूतों की माला पहनाने और पेशाब पिलाने की घटना को अंजाम दिया।
मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि अब तक की जांच में कालू के साथ मारपीट की जानकारी सामने आई। कालू ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई तो उसका और मीरा का मेडिकल करवाया गया है। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना अधिकारी भागीरथ सिंह ने बताया कि नोरती लाल सहित आठ लोगों के खिलाफ मानहानि, बंधक बनाकर मारपीट करने, स्त्री का अनादर करने का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कालू पहले से विवाहित है। लेकिन उसकी पत्नी उससे अलग रहती है।