AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा-भ्रष्‍टाचार का एक ही काल…केजरीवाल बोले-आई लव यू टू

AAP कार्यकर्ताओं ने लगाया नारा-भ्रष्‍टाचार का एक ही काल…केजरीवाल बोले-आई लव यू टू
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। एमसीडी चुनाव के लिए वोटों की गिनती बुधवार सुबह शुरू हुई थी। आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में बीजेपी का 15 साल से चला आ रहा राज खत्म कर दिया है। आप बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है। 3 बजे तक के आंकड़ों में आप को 132 सीटों पर जीत मिल चुकी है और 2 सीटों पर आगे चल रही है।

बीजेपी के खाते में 104 सीटें गई हैं। जबकि कांग्रेस केवल 9 सीटों पर जीत हासिल कर पाई है और 1 सीट पर आगे है। 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को एमसीडी के 250 वार्ड में से 126 पर जीत दर्ज करना जरूरी होता है।

ये बहुत बड़ी जीत- केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनाव नतीजों पर पहली प्रतिक्रिया भी आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों का शुक्रिया करते हैं। ये बहुत बड़ी जीत है। दिल्ली के लोगों को बहुत-बहुत बधाई,आई लव यू टू। दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे और भाई को आर्शीवाद दिया। हम लोगों ने रात दिन मेहनत करके स्कूल और अस्पतालों को ठीक किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों ने दिल्ली को साफ करने की जिम्मेदारी दी है। मैं दिल्ली की जनता का कर्ज कभी नहीं चुका पाऊंगा। दिल्ली में आप कार्यालय पर जश्न का माहौल है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया कि ‘भ्रष्टाचार का एक ही काल, केजरीवाल।’

इसे भी पढ़े   पत्नी के बुलाने पर ससुराल गए युवक का कत्ल,बेरहमी से मारने के बाद नदी में फेंकी लाश

क्या बोले मनीष सिसोदिया?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एमसीडी चुनाव में आप की जीत के लिए दिल्ली की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे नकारात्मक पार्टी की हार हुई। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक जीत नहीं बल्कि दिल्ली को स्वच्छ और बेहतर बनाने की बड़ी जिम्मेदारी है।

इस साल की शुरुआत में एमसीडी के फिर से एक होने के बाद यह पहला चुनाव था। एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था। इस दौरान 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार एमसीडी के 250 वार्ड के चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *