ट्रेन से कटकर अधेड की मृत्यु
लोहता। थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव के सामने शनिवार की सुबह एक अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौंत हो ग ई।सूचना पाकर राजकीय पुलिस मौंके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि अलावल मुहल्ले का निवासी नेसार 52 वर्ष की ट्रेन से कटकर मौंत हो ग ई। परिवार के लोगों ने बताया की उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं था। सुबह घर से निकले घुमते हुए। महमूदपुर गांव के सामने रेलवे लाईन के किनारे पहुंच गये। ट्रेन की चपेट में आ गये जिससे उनकी मौंके पर.ही मौंत हो ग ई। सूचना पाकर परिवार के लोग मौंके पर पहुंच कर.शिनाख्त किए। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौंके पर पहुंची.शव को कब्जे में.लेकर पोस्टमार्टम के लिए.भेज दिया।