आखिर क्यों पहुंची बरेका कारखाने अग्निशमन की गाड़ियां, जिम्मेदार ने कहा,न्यूज को सनसनी बनाने के लिए फैलाई जा रही आग की अफवाह

आखिर क्यों पहुंची बरेका कारखाने अग्निशमन की गाड़ियां, जिम्मेदार ने कहा,न्यूज को सनसनी बनाने के लिए फैलाई जा रही आग की अफवाह
ख़बर को शेयर करे

-बरेका कारखाने के पाइप शाप परिसर पर अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची

-कर्मचारियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया

वाराणसी (जनवार्ता)। बरेका के कारखाने के अंदर सोमवार को पाइप शाप के स्क्रेप कटिंग परिसर में धुआँ उठने से हड़कंप मच गई और कर्मचारी बाहर की ओर चीखते चिल्लाते हुए भागने लगे। जिसके बाद देखते ही देखते धुआँ आग में तब्दील हो गया। यह देखते ही कर्मचारियों ने तत्काल अपने अधिकारियों एवं बरेका कि अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कर्मचारियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कारखाने के अंदर एक मशीन के कटिंग का काम हुआ था। उससे गिरे स्क्रेप को तुरंत उठाने के बजाय वही छोड़ दिया गया। जिसके चलते थोड़ी ही देर में चारों ओर धुआँ निकलने लगा। लेकिन कर्मचारी अपने कार्य मे व्यस्त रहें। तभी पाइप शाप की तरफ से धुआँ उठता देख कर्मचारी घबरा गए और तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। मौके पर अग्निशमन की टीम व कर्मचारियों ने लगभग 45 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग से कुछ नुकसान नहीं हुआ है। घटना स्थल पर बरेका के अधिकारी पहुंचकर अपनी पुरानी परंपरा (जाँच पड़ताल) में जुटे रहें। इस मामले पर ज़ब जनवार्ता की टीम ने बरेका जन संपर्क अधिकारी से पक्ष जाने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि एक मशीन है, जो कारखाने के गर्म हवा को बाहर फेंकती है, वह खराब हो गया था, जिसको काट कर मशीन को हटाया जा रहा था,जिसके केमिकल ने धुंआ छोड़ा है,आग लगा ही नहीं। न्यूज को सनसनी बनाने के लिए अफवाह फैलाई जा रही है।

इसे भी पढ़े   यूपी में पिछले 2 साल में धर्म परिवर्तन के 427 मामले हुए दर्ज,पुलिस ने 833 आरोपी किए गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *