बीजेपी से ‘तलाक’ के बाद नीतीश कुमार का पहला बयान,’कमल’ पर लगाया ये बड़ा आरोप
नई दिल्ली। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ गठबंधन टूटने के बाद जनता दल (यू) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहला बयान दिया है। उन्होंने बीजेपी पर जेडीयू को खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया। सीएम नीतीश ने ये बयान जेडीयू विधायकों के साथ बैठक में दिया।
बैठक में नीतीश कुमार ने पार्टी के विधायकों से कहा, बीजेपी ने हमेशा अपमानित किया. जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची गई. बीजेपी ने हमारे विधायकों को खरीदने की तैयारी की थी। न्यूज के मुताबिक,बैठक में कई विधायकों,MLC ने CM नीतीश कुमार से कहा कि उनका वर्तमान गठबंधन 2020 से उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। चिराग पासवान का नाम लिए बिना, उन्होंने कहा कि वे एक ऐसा उदाहरण थे;यह भी कहा कि अगर वे अभी सतर्क नहीं हुए तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा।
इस बीच,जेडीयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नए रूप में नए गठबंधन के नेतृत्व के लिए नीतीश कुमार को बधाई.
नीतीश को मिल सकता है आरजेडी का समर्थन
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर बीजेपी अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें “करारा जवाब” देंगे।